
Delhi: नकली खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 675 किलोग्राम डुप्लीकेट उर्वरक बरामद, मालिक गिरफ्तार
NDTV India
आरोपी ने खुलासा किया कि वह नकली काला सोना उत्पादों को केवल नेपाल और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में बेचता था और मांग और अग्रिम भुगतान पर उसका निर्माण करता था.
बाहरी उत्तरी दिल्ली पुलिस ने गांव-खेड़ा कलां गांव के चल रही एक नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में "काला सोना" ब्रांड के कीटनाशक और उर्वरक बरामद किया है. उतरी बाहरी दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन सिंह के मुताबिक ये कार्रवाई एक असली उर्वरक और कीटनाशक बनाने वाली कंपनी की शिकायत के बाद कि गई. पुलिस टीम ने दिल्ली के ग्राम खेरा कलां स्थित एक गोदाम में चल रही फैक्ट्री में छापेमारी की. पूछताछ के दौरान आरोपी मनोज तिवारी ने खुलासा किया कि वह 12 साल से अधिक समय से एक प्रतिष्ठित उर्वरक निर्माण कंपनी में काम कर रहा था.More Related News