Delhi: दिल्ली में दो संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच
ABP News
Delhi News: राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिलने से हंड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.
Delhi: राजधानी दिल्ली में दो संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबबिक, पुलिस को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली जिसके बाद आनन-फानन में टीम मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
मामले को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ते को भी रवाना कर दिया गया. संदिग्ध बैग में क्या है इस बारे में अब तक पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें, गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरी दिल्ली में अलर्ट जारी किया हुआ है. पुलिस ने दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को बढ़ाया हुआ है. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग से लेकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ पुलिस कर रही है. खास बात ये है त्रिलोकपुरी इलाका राजपथ से 10 किमी दूर है.