Delhi: त्योहारी सीजन में लोगों की गैदरिंग में ढील, कड़ी शर्तों के साथ रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजन को मिली छूट
ABP News
Delhi News: DDMA के जरिए जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अब तक लोगों के जमावड़े और गैदरिंग पर लगी रोक में ढील दी है ताकि लोग त्योहार मना सकें.
Delhi News: दिल्ली में कोरोना के नए मामले कम हैं और पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 1% से नीचे बना हुआ है. ऐसे में त्योहारों के मौसम को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ढील दी है. हालांकि कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर के नियम पालन के साथ ही ये ढील लागू होगी. DDMA द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अब तक लोगों के जमावड़े और गैदरिंग पर लगी रोक में ढील दी है ताकि लोग त्योहार मना सकें. ये ढील 15 नवंबर तक जारी रहेगी. इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि त्योहारों से संबंधित इवेंट्स जैसे रामलीला, दुर्गा पूजा आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन कड़ी शर्तों के साथ.
इवेंट आयोजित करने के नियम-