Delhi: तानाशाह Saddam Hussein के स्टाइल वाली रची 'साजिश'? सास, साली के बाद पत्नी ने तोड़ा दम
Zee News
थैलियम जहर का असर बहुत धीमा होता है. वरुण ने इसी जहर का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी, सास और साली की हत्या कर दी है. हालांकि वरुण के ससुर इकलौते ऐसे शख्स हैं जो इस अटैक के बाद जीवित बच पाए हैं.
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से अंधविश्वास का एक ऐसा केस सामने आया था, जिसने सभी को हिला कर रख दिया था. जी हां, हम वरुण अरोड़ा के केस की बात कर रहे हैं, जिसने मछली में खतरनाक थैलियम जहर मिलाकर अपनी पत्नी और ससुराल वालों को खिला दिया था, जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 दिन कोमा में रहने के बाद पत्नी ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया. दरअसल, 31 जनवरी को करीब 3 बजे वरुण मछली बनाकर अपने ससुराल पहुंचा था. उस वक्त घर पर उसकी सास अनिता और ससुर देवेंद्र थे. उसने अपनी पत्नी समेत सभी को मछली खिलाई, लेकिन खुद उसे खाने से मना कर दिया, और अपने दोनों छोटे बच्चों को दूध पिलाने का बहाना बनाकर अंदर चला गया. इसके बाद वो अपनी साली प्रियंका का इंतजार करता रहा जो उस दिन अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी. जब शाम करीब 5 बजे वो वापस आई तो 7 बजे करीब उसने प्रियंका को जहरीली मछली खिलाई और खुद जबड़े में दर्द होने का बहाना बना दिया.More Related News