Delhi: झपटमार ने पुलिसवाले की पिस्टल छीनकर की फायरिंग, मुठभेड़ में घायल होने के बाद हुआ अरेस्ट
NDTV India
दिल्ली : आरोपी के पास से एक पिस्टल और चोरी की बाइक मिली है. एक टूटी सोने की चेन भी बरामद हुई, जो वह बुध विहार से छीनकर लाया था.
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक झपटमार ने पुलिस कस्टडी में पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छीनकर उस पर फायरिंग कर दी, जवाब में एक-दूसरे पुलिसकर्मी ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी और बदमाश दोनों घायल हो गए. डीसीपी रोहिणी के प्रणव तायल के मुताबिक- लॉकडाउन में ढील के कारण हाल ही में सड़क पर अपराध विशेष रूप से स्नैचिंग में तेजी देखी गई है. सड़क पर अपराध के खतरे पर रोक लिए रोहिणी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान बीती रात थाना विहार की टीम ने सेक्टर-20 रोहिणी के पास से कुख्यात झपटमार सुमित को पकड़ लिया, उसके खिलाफ लूट और झपटमारी के 54 से ज्यादा केस दर्ज है.More Related News