Delhi: जानिए कैसा है दिल्ली सरकार के देशभक्ति पाठ्यक्रम का सिलेबस
ABP News
दिल्ली सरकार के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाये जाने की सरकार ने घोषणा की है. देशभक्ति पाठ्यक्रम का 40 मिनट का पीरियड होगा.
दिल्ली सरकार के स्कूलों में अब देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. इस पाठ्यक्रम की रूपरेखा को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा 6 अगस्त को एप्रूव्ड और अडॉप्ट किया गया था.
पाठ्यक्रम को दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों के साथ-साथ एनजीओ पार्टनर्स और विशेषज्ञों के इनपुट के साथ तैयार किया गया है. पाठ्यक्रम को लागू करने से पहले 200 से ज़्यादा छात्रों और 20 शिक्षकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर संचालित भी किया गया था. देशभक्ति पाठ्यक्रम का 40 मिनट का पीरियड होगा.
More Related News