
Delhi: इंटरनेशनल म्यूजिक इवेंट के आयोजन के नाम पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार
NDTV India
शिकायतकर्ता से निवेश की राशि लेने के बाद आरोपियों ने न तो कार्यक्रम आयोजित किया और न ही शिकायतकर्ता की मूल रकम वापस की. इन्होंने इस राशि को अपने निजी उपयोग के लिए अपने बैंक खातों में जमा कर दिया और शिकायतकर्ता को धोखा दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने अंतरराष्ट्रीय म्यूज़िक इवेंट के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में 32 साल के अर्जुन जैन और 38 साल के अमन कुमार पुत्र को गिरफ्तार किया है. अर्जुन जैन फर्म व्हाइटफॉक्स इंडिया में मालिक होने के साथ-साथ वामोस एंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक भी हैं, वहीं दूसरा आरोपी अमन कुमार भी (वामोस एंटरटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक है. दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय लेवल पर म्यूज़िक इवेंट करवाते हैं.More Related News