Delhi: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, 15 अवैध पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद
ABP News
Delhi News: स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि हथियार की तस्करी करने वाले दो तस्कर 14 सितंबर की देर शाम राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में आने वाले हैं.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो हथियारों के तस्कारों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल की टीम ने इनके पास से 15 अवैध पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम शिवम शर्मा और कृष्ण कुमार है. यह दोनों ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. स्पेशल सेल की मानें तो इस गैंग के तार दिल्ली और यूपी समेत पांच राज्यों से जुड़े थे.
दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि हथियार की तस्करी करने वाले दो तस्कर 14 सितंबर की देर शाम राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में आने वाले हैं. पुलिस की टीम के पास यह भी जानकारी थी कि इन दोनों ने बड़ी मात्रा में हथियार खरीदे हैं. जानकारी मिलते ही स्पेशल सेल की टीम ने आनंद विहार इलाके में ट्रैप लगाया. जैसे ही यह दोनों तस्कर आनंद विहार इलाके में पहुंचे तो इन्हें धर दबोचा गया.