Delhi: अमेरिकी नागरिकों को वित्त विभाग का अफसर बनकर ठगते थे, फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़
NDTV India
दिल्ली : यह कॉल सेंटर जनवरी 2021 से 36,000/- प्रति महीने का किराया देकर चलाया जा रहा था. परिसर में कुल 22 कंप्यूटर सिस्टम स्थापित किए गए थे, जिनमें से 15 सिस्टम कॉल करने वालों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने दिल्ली के मालवीय नगर में देर रात एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो अमेरिकी नागरिकों को वित्त विभाग का अफसर बनकर उनसे ठगी कर रहे थे. दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक- साइबर सेल के इंस्पेक्टर राजीव मालिक की टीम ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 22 कंप्यूटर और 21 मोबाइल फोन जब्त हुए हैं. मालवीय नगर क्षेत्र में अवैध कॉल सेंटर चलाने के संबंध में ई-मेल के माध्यम से अज्ञात सूचना मिली थी. ये कॉल सेंटर मालवीय नगर के एक घर के बेसमेंट में बहुत ही सुरक्षित और गुप्त तरीके से चलाया जा रहा था.More Related News