
Dehydration Symptoms: आपके शरीर में पानी की कमी से होती है कब्ज, मुहांसे, थकान और इंफेक्शन
NDTV India
Symptoms Of Dehydration: शरीर में पानी की कमी होना खतरनाक है. इससे कई रोग पैदा हो सकते हैं. खासकर पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान कर सकती है. डिहाइड्रेशन के नुकसान कई हैं. पानी हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है, यह जानने के बावजूद बहुत-से लोग पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं.
Dehydration Symptoms In Body: शरीर में पानी की कमी होना खतरनाक है. इससे कई रोग पैदा हो सकते हैं. खासकर पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान कर सकती है. डिहाइड्रेशन के नुकसान कई हैं. पानी हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है, यह जानने के बावजूद बहुत-से लोग पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं. सभी जानते हैं कि एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए. सही मात्रा में पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है ये किसी से छुपा नहीं है. शरीर में पानी की कमी के संकेतों को पहचानकर आपको अपने शरीर को हाइड्रेट रहने के तरीकों को अपनाना चाहिए. पानी न पीने से हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. डिहाइड्रेशन कई समस्याओं का कारण बनता है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि कैसे पहचाने की शरीर में पानी की कमी हो गई है. यहां हम शरीर में पानी की कमी से दिखने वाले संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहचानकर आप डिहाइड्रेशन को दूर कर सकते हैं.More Related News