Dehradun MahaAdhiveshan: उत्तराखंड में कांग्रेस के सीएम फेस पर हरीश रावत बोले- 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए'
ABP News
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत शामिल हुए. रावत ने राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की.
ABP Ganga Dehradun Maha Adhiveshan: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि के तमाम राजनीतिक दिग्गज जुटे. इस दौरान सत्ता पक्ष के लोगों ने जहां सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा की. तो वहीं विपक्षी दल ने सरकार की कमियों को उजागर किया. इसी सिलसिले में एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी शामिल हुए. रावत ने राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. उत्तराखंड कांग्रेस में कलह की खबरों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जब आप मानवीय संबंधों को सुलझाने का प्रयास करते हैं तो थोड़ा वक्त लगता है. पंजाब में हमने जो फॉर्मूला इजाद किया वो असम, उत्तराखंड समेत सभी जगह काम कर रहा है. उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए'. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इसे लेकर फैसला लेंगी.More Related News