![Defense Expo: मार्च 2022 में होगा अगला 'डिफेंस-एक्सपो', रक्षा मंत्रालय ने जारी की तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/e000fbc6d55bf36fdc5d7ff8edc10a2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Defense Expo: मार्च 2022 में होगा अगला 'डिफेंस-एक्सपो', रक्षा मंत्रालय ने जारी की तारीख
ABP News
Defense Expo: रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दो साल में एक बार होने वाला डिफेंस-एक्सपो गांधीनगर में अगले साल 11-13 मार्च के बीच होगा.
Defense Expo: अगला 'डिफेंस-एक्सपो' मार्च 2022 में गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने जा रहा है. दुनिया को अपने हथियार और सैन्य-साजो सामान प्रदर्शित करने वाले भारत के इस डिफेंस एक्सपो यानी रक्षा प्रदर्शनी को लेकर रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जगह और तारीख जारी की. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दो साल में एक बार होने वाला डिफेंस-एक्सपो गांधीनगर में अगले साल 11-13 मार्च के बीच होगा. रक्षा मंत्रालय के उत्पादन विभाग ने डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण का 'लोगो' भी जारी किया. जिस पर टैग लाइन दी गई 'इंडिया: द इमर्जिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब'.More Related News