
Defence News: सी-130 जे एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस के लिए वायुसेना ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से किया 5 साल का करार
ABP News
Defence News: लॉकहीड मार्टिन ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस करार के तहत कंपनी के 8 कर्मचारी टेक्निकल सपोर्ट के लिए अगले पांच साल के लिए ऑन-साइट मौजूद रहेंगे
Defence News: मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, सी-130 जे सुपर-हरक्युलिस की फ्लीट के मेंटेनेंस के लिए भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ अगले पांच साल का करार किया है. करीब 328.8 मिलियन डॉलर के इस करार के तहत कंपनी की जिम्मेदारी होगी कि भारतीय वायुसेना के 12 सुपर-हरक्युलिस विमान लगातार मिशन में जुटे रहें और खराबी के कारण ग्राउंडेड ना रहें. लॉकहीड मार्टिन ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस करार के तहत कंपनी के 8 कर्मचारी टेक्निकल सपोर्ट के लिए अगले पांच साल के लिए ऑन-साइट मौजूद रहेंगे. इस स्टाफ में रॉल्स-रॉयस (इंजन निर्माता) और जीई कंपनी (प्रपोलर-निर्माता) के कर्मचारी भी शामिल हैं. करार के तहत कंपनी वायुसेना की फ्लीट को सपोर्ट करने के लिए प्रोग्राम, लॉजिस्टिक्स और इंजीनियरिंग से जुड़े सभी टेक्निकल खराबियों को देखेगी.More Related News