
Defence Deal: रक्षा सौदे में रिश्वत मामले पर BJP का कांग्रेस पर आरोप, संजय भंडारी और रॉबर्ट वाड्रा की दोस्ती का किया जिक्र
ABP News
Sanjay Bhandari case: बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि 2011 में फाइटर एयरक्राफ्ट्स को अपग्रेड करने के सौदे को लेकर करोड़ों की रिश्वत ली गई थी.
Robert Vadra: भारत में रक्षा सौदों में घोटाले का जिन्न एक बार फिर सामने आया है. अब बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि 2011 में फाइटर एयरक्राफ्ट्स को अपग्रेड करने के सौदे को लेकर करोड़ों की रिश्वत ली गई थी. इस मामले में बीजेपी ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को निशाने पर लिया है.
सौदे में हुई थी 170 करोड़ रिश्वत की डीलबीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि, आज कई मीडिया चैनल्स में और अखबारों में ये खबर आई है. संजय भंडारी जो कि रॉबर्ट वाड्रा के घनिष्ठ मित्र हैं, ये लंदन में एक मुकदमा दायर करते हैं. इस मुकदमें में उन्होंने खुद स्वीकारा है कि 2011 में इनका और एक थेल्स कंपनी जो कि लड़ाकू विमान के अपग्रेड करने का काम करती है उसका करार हुआ था. जिसमें 170 करोड़ रिश्वत मिलनी थी और इसमें से 75 करोड़ उसे मिल गए हैं. 90 से 95 करोड़ नहीं मिले हैं.