
Deepotsav in Ayodhya: दिवाली से पहले धनतेरस पर रोशनी से जगमग हुई अयोध्या, खूबसूरत नजर आ रही हैं तमाम सड़कें और गलियां
ABP News
Ayodhya News: दीपोत्सव (Deepotsav) से पहले अयोध्या (Ayodhya) बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. राम की पैड़ी के साथ तमाम सड़कें, मंदिर और गलियां जगमग हैं. जिलाधिकारी ने दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया है.
Diwali celebrations in Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर ही जगमग हो गई है. छोटी दीपावली के मौके पर यहां दीपोत्सव (Deepotsav) मनाया जाएगा. इस बार राम की पैड़ी पर 9.50 लाख दिये जलाने की तैयारी है, इसके जरिए सरकार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है. राम की पैड़ी के 32 घाटों पर दियों को बहुत करीने से सजाया गया है. दीपोत्सव से पहले ही अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. राम की पैड़ी के साथ तमाम सड़कें, मंदिर और गलियां जगमग हैं.
अयोध्या के लोगों का कहना है कि ये उनके लिए अत्यंत ही प्रसन्नता और हर्ष का विषय है इतने भव्य तरीके से यहां दीपोत्सव होता है. सरयू के तट भी खूबसूरत रोशनी से नहाए हुए नजर आ रहे हैं. 3 नवंबर को दीपोत्सव समारोह से पहले अयोध्या में 'राम की पैड़ी' में लाइट और लेजर शो भी हुआ है. इस बीच अयोध्या के जिलाधिकारी ने भी दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया है.