Deepotsav 2021: 12 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी, इस तरह बनेगा नया रिकॉर्ड, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम
ABP News
Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. योगी सरकार 12 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाएगी. दीपोत्सव में सीएम योगी, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
यूपी की योगी सरकार आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2021) का आयोजन करने जा रही है. राम की नगरी में आज एक बार फिर लाखों दीये सरयू के घाटों को जगमग करेंगे. दीपोत्सव में 12 लाख दीये जलाकर योगी सरकार अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी पर 9 लाख दीये 3 लाख दीये अयोध्या के मठ-मंदिरों में जलाए जाएंगे. शाम 6 बजे इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल होंगे.
पिछले वर्ष दीपोत्सव पर 6 लाख से अधिक दीये जलाए गए थे जो एक विश्व रिकॉर्ड था. दीपोत्सव लगातार पांचवें वर्ष आयोजित किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दीपोत्सव की बधाई दी है.