Deepotsav: दीपोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी शुरू, 500 ड्रोन की मदद से होगा एरियल शो
ABP News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार के दीपोत्सव को भव्य बनाने का निर्देश दिया है जिसके अंतर्गत अधिकारी अभी से ही दीपोत्सव की भव्यता को लेकर जुट गए हैं.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल का पांचवा दीपोत्सव बेहद भव्य और दिव्य मनाने की तैयारी में हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बार का दीपोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा. मुख्यमंत्री इस बार के दीपोत्सव को और भव्य बनाने का निर्देश दे चुके हैं जिसके अंतर्गत अधिकारी अभी से ही दीपोत्सव की भव्यता को लेकर जुट गए हैं.
इस बार दीपोत्सव पर 7 लाख 50 हजार दीप जलाए जाएंगे. इतना ही नहीं अयोध्या के सभी प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों को भी दीपों से सजाया जाएगा. इस बार के दीपोत्सव में कई विदेशी और कई देश की नामचीन हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. यूं तो दीपोत्सव पर कई विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं जैसे लेजर शो वाटर शो आसमानी आतिशबाजी लेकिन इस बार दीपोत्सव में 500 ड्रोन की मदद से एरियल ड्रोन शो की योजना होगा.