
Deepotsav: अयोध्या में इस बार बेहद खास होगा दीपोत्सव महोत्सव, पीएम नरेंद्र मोदी हो सकते हैं शामिल
ABP News
Ayodhya Deepotsav festival: अयोध्या (Ayodhya) के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि दीपोत्सव (Deepotsav) महोत्सव इस बार इसलिए और खास होगा क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) इसमें शामिल हो सकते हैं.
Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) का दीपोत्सव (Deepotsav) एक ऐसे पर्व में परिवर्तित होता जा रहा है जिसको देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक लालायित रहेंगे. इस बार भी अयोध्या दीपोत्सव को लेकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी और 7 लाख 50 हजार दीप जलाए जाएंगे. अयोध्या से यही एक अच्छी खबर नहीं है बल्कि अयोध्या में इस बार दीपोत्सव महोत्सव पूरे एक सप्ताह का होगा. यही नहीं इस बार दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी मौजूद रह सकते हैं और इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस बार अयोध्या में दीपोत्सव का सेट मशहूर फिल्म बाहुबली, कुछ कुछ होता है, लगान जैसी फिल्म का सेट बनाने वाले आर्किटेक्ट तैयार करेंगे. एक सप्ताह तक चलेगा दीपोत्सवअयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव की शुरुआत की थी. इसके बाद दीप प्रज्वलित होने को लेकर अयोध्या लगातार अपना रिकॉर्ड तोड़ती रही और नए रिकॉर्ड बनाती रही है. इस बार साढ़े सात लाख से अधिक दीपक जलाने का लक्ष्य है. यही नहीं इस बार दीपोत्सव ऐसे महोत्सव के रूप में होगा जो 3 दिन का नहीं बल्कि पूरे एक सप्ताह तक चलेगा. इस बार दीपोत्सव कितना भव्य होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस बार यूपी का संस्कृति और टूरिज्म विभाग मशहूर फिल्म बाहुबली, कुछ कुछ होता है, लगान जैसी फिल्मों का सेट बनाने वाले आर्किटेक्ट से संपर्क कर रहे हैं. जिससे दीपोत्सव के सेट को भव्य और आकर्षक तरीके से बनाया जा सके.More Related News