![Deepika Padukone Tattoo: दीपिका पादुकोण की गर्दन पर RK Tattoo के बनने और इसे मिटाने की कहानी काफी दिलचस्प है, आप भी जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/7fe3ed45a97fc8a0bf5d5b1693405739_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Deepika Padukone Tattoo: दीपिका पादुकोण की गर्दन पर RK Tattoo के बनने और इसे मिटाने की कहानी काफी दिलचस्प है, आप भी जानें
ABP News
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना दीपिका पादुकोण ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ लोगों से नहीं छिपाई. जब वो रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में थी तब भी वो अपने रिश्ते को कुबूल करने में नहीं हिचकिचाईं....
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुज़ार रही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी जा जब दीपिका रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के प्यार में पागल थीं. दीपिका और रणबीर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में फिल्म 'बचना ऐ हसीनो' में काम किया और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. दीपिका, रणबीर को लेकर दीपिका काफी सीरियर हो गईं और अपने प्यार को दिखाने के लिए उन्होंने अपनी गर्दन पर रणबीर कपूर के नाम के इनीशियल्स का टैटू भी बनवा लिया था. A post shared by Ranbir Kapoor Fanclub (@ranbirkapoor_forever)More Related News