![Deepika Padukone Gehraiyaan: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका को इस शख्स की वजह से फिल्म के एक सीन में देने पड़े 40 से ज्यादा टेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/c79d52d75ef72ad3dc3a6d1644126949_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Deepika Padukone Gehraiyaan: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका को इस शख्स की वजह से फिल्म के एक सीन में देने पड़े 40 से ज्यादा टेक
ABP News
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) फिल्म में काफी स्ट्रॉन्ग किरदार प्ले कर रहे हैं और सभी को इसकी रिलीज का इंतजार है.
Gehraiyaan: काफी समय के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) किसी फिल्म में लीड रोल निभाती हुईं नजर आएंगीं. वो 83 मूवी में भी थी लेकिन फिल्म में वो मेन किरदार में नहीं थी. छपाक के बाद अब दीपिका की ड्रीम मूवी गहराईयां (Gehraiyaan) रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दीपिका ही नहीं बल्कि पूरी स्टार कास्ट काफी एक्साइटेड है. अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) भी फिल्म में काफी स्ट्रॉन्ग किरदार प्ले कर रहे हैं और सभी को इसकी रिलीज का इंतजार है. फिल्म 2 दिन बाद 11 फरवरी को रिलीज हो रही है. वही चूंकि कास्ट अभी प्रमोशन में जुटी है लिहाजा फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें सुनने और पढ़ने को मिल रही है. ऐसा ही एक किस्सा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी शेयर किया.
दीपिका ने लिया 40 से ज्यादा रीटेकएक इंटरव्यू में जहां फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी वहां दीपिका ने ये बात रिवील की कि किसी-किसी सीन के लिए उन्हें ना जाने कितने ही रीटेक्स देने पड़े और इसके पीछे कारण थे फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा (Shakun batra). दरअसल, शकुन बत्रा जब तक टेक लेते रहते हैं जब तक उन्हें ओके शूट ना मिले या वो उस सीन से खुश ना हो जाए लिहाजा फिल्म के कलाकारों ने कई मौकों पर बार बार टेक लिए जिससे कई बार वो परेशान भी हो गए.