Deepika Padukone ने बैडमिंटन खेलकर एन्जॉय किया संडे, पोस्ट पर PV Sindhu ने पूछा मजेदार सवाल
ABP News
फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. लिहाजा आज भी जब भी उन्हें समय मिलता है वो बैडमिंटन खेलने निकल पड़ती हैं.
Deepika Padukone Enjoyed Playing Badminton on Sunday: आम लोग हो या फिर सेलेब्स, संडे को हर कोई एन्जॉय करना चाहता है. आज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपने संडे को बैडमिंटन खेलकर एन्जॉय किया. फिल्मों में आने से पहले दीपिका बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. लिहाजा आज भी जब भी उन्हें समय मिलता है वो बैडमिंटन खेलने निकल पड़ती हैं. रविवार को इस शानदार खेल को खेलने के बाद दीपिका पादुकोण ने सेल्फी शेयर की और नीचे लिखा GLOW. इस शब्द को लिखने के लिए साथ ही उन्होंने बैडमिंटन और शटल कॉक की इमोजी भी बनाई थी. दीपिका की इस पोस्ट पर अब उनकी दोस्त पीवी सिंधू (P V Sindhu) ने एक सवाल पूछ लिया है.
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)