![Deepika Padukone की गहराइयां को Kangana Rananut ने बताया कचरा, बोलीं- फिल्मों के नाम पर..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/868abe59a01fb4604bf21c4dd9d1fe5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Deepika Padukone की गहराइयां को Kangana Rananut ने बताया कचरा, बोलीं- फिल्मों के नाम पर..
ABP News
Kangana On Deepika's Film: दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म के गाने भी हिट हुए हैं. हालांकि, अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत ने इस पर अपनी अलग राय रखी है.
Kangana On Gehraiyaan Concept: दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां अपनी रिलीज के साथ ही लोगों के बीच काफी बज़ क्रिएट कर चुकी है. बीते 11 फरवरी को ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे लोगों की ओर से भरपूर प्यार मिला. फैंस से लेकर कई सेलेब्स तक ने फिल्म की खूब तारीफ की है. ऐसे में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन न आए, यह कैसे हो सकता था.
अपने बेबाक और बड़बोलेपन के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) के कॉन्सेप्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म और इसके किरदारों पर तंज कसा है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मनोज कुमार का गाना चांद सी मेहबूबा का गाना शेयर किया है. कंगना वीडियो के साथ लिखती हैं, 'मैं भी मिलेनियल (80 और 90 के दशक में पैदा हुए बच्चे) हूं लेकिन, मैं इस तरह का रोमांस समझती हूं. अब जो मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर फिल्में दिखाए जा रही हैं, प्लीज फिल्मों के नाम पर कचरा न परोसे. बुरी फिल्म तो बुरी ही होती हैं. आप चाहे जितना भी अंग प्रदर्शन कर लो या फिर अश्लीलता दिखा लो, लेकिन इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है. और ये फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है.'