![Deepika Padukone का Fitness Mantra है बड़ा सिंपल, सुबह जल्दी उठना और रात को जल्दी खाना, बस इसी से रखती हैं खुद को Fit](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/9140d0d780a6251f447295cf9a705cc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Deepika Padukone का Fitness Mantra है बड़ा सिंपल, सुबह जल्दी उठना और रात को जल्दी खाना, बस इसी से रखती हैं खुद को Fit
ABP News
Deepika Padukone Fitness Mantra: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में काफी ऊपर है.....
Deepika Padukone Fitness Mantra: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं जिसके लिए वो अपने खानपान के साथ-साथ वर्कआउट पर भी अच्छी तरह से ध्यान देती हैं. वो सुबह 7 बजे तक उठ जाती हैं. यानी कह सकते हैं कि दीपिका (Deepika Padukone) एक मॉर्निंग पर्सन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्तानी नियमित रूप से हर सुबह योगा करती हैं.
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)
More Related News