
Deep Sidhu Death: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का आज होगा पोस्टमार्टम, कल रात सिंघु बॉर्डर के पास एक्सीडेंट में हुई थी मौत
ABP News
Deep Sidhu Death: पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू का आज का पोस्टमार्टम किया जाना है. सिद्धू के निधन के बाद उनके शव को सरकारी अस्पताल में रखा गया है.
Deep Sidhu Death: पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की बीते दिन सड़क हादसे में मौत हो गई जिसके बाद आज का पोस्टमार्टम किया जाएगा. सिद्धू के निधन के बाद उनके शव को सरकारी अस्पताल में रखा गया है जहां उनके परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
दरअसल, बीते दिन एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दीप सिद्धू जा रहे थे. तभी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से उनकी गाड़ी जा टकराई. हादसा सोनीपत ज़िले में हुआ है. दीप सिद्धू के शव को खरखौदा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. महिला मित्र की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. दीप सिद्धू के निधन की जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस ने बताया, "उन्होंने अपनी कार से पीपली टोल के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक ट्रक को टक्कर मार दी."