
Debt से निपटने में बेहद कारगर है Gangajal का यह आसान टोटका, कई परेशानियों से दिलाएगा निजात
Zee News
गंगाजल से किए जाने वाले आसान उपाय या टोटके कई समस्याओं को दूर कर देते हैं. साथ ही घर में गंगाजल छिड़कने से सकारात्मकता बनी रहती है.
नई दिल्ली: गंगा नदी (Holy River Ganga) में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं, गंगाजल (Gangajal) छिड़कने से जगह पवित्र हो जाती है. यह बातें तो सभी जानते हैं लेकिन गंगाजल से किए गए टोटके भी कितने असरकारक हैं, इसकी जानकारी कम ही लोगों को है. भगवान शिव की जटाओं से अवतरित हुई गंगा के जल से किए गए टोटके कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आज कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में जानते हैं. - कर्ज (Debt) के जाल में उलझे लोगों के लिए गंगाजल से किया जाने वाला एक उपाय बहुत काम है. ऐसे लोगों को पीतल की बोतल में गंगाजल भरकर अपने घर के कमरे में उत्तर पूर्व की दिशा में रख देना चाहिए. इससे उन्हें कर्ज चुकाने में बहुत आसानी हो जाएगी और कुछ ही समय में यह समस्या ही दूर हो जाएगी.More Related News