
Debit Card खो जाए तो इन आसान तरीकों से पा सकते हैं वापस, बस करना होगा ये काम
Zee News
अक्सर लोग अपने डेबिट (Debit Card) या क्रेडिट (Credit Card) कार्ड से ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं.
नई दिल्लीः कोरोना (Corona) काल में डिजिटल लेनदेन काफी ज्यादा बढ़ गई है. वैसे भी ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों की दिलचस्पी काफी ज्यादा है. अक्सर लोग अपने डेबिट (Debit Card) या क्रेडिट (Credit Card) कार्ड से ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं. लोग अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई भी इन कार्ड में ही रखते हैं. अब आइए जानते हैं कि आखिर आपका ये कार्ड खो जाए तो आप किन तरीकों से इस कार्ड को वापस पा सकते हैं. एसबीआई ने दी जानकारी डेबिट कार्ड को संभाल कर रखना और इससे संबंधित गोपनीय सूचना किसी को ना देना ही सभी ग्राहकों की प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन कभी चूक से एटीएम या डेबिट कार्ड कहीं गिर जाता है तो घबराने की बात नहीं क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) अपने ग्राहकों को घर पर बैठकर डेबिट कार्ड ब्लॉक करने और दोबारा इश्यू करने की सुविधा दे रहा है. एसबीआई (SBI) अपने ट्विटर हैंडल ने ग्राहकों को डेबिट कार्ड खो जाने पर उसे रीइश्यू और ब्लॉक करने की सुविधा दे रहा है.More Related News