![DDMA Decision on Ramleela: दिल्ली में रामलीला समारोह के आयोजन की इजाजत, कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/da0489ef8e1d190eb3970ed71a46d353_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
DDMA Decision on Ramleela: दिल्ली में रामलीला समारोह के आयोजन की इजाजत, कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य
ABP News
DDMA Decision on Ramleela: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करेगी. साथ ही भीड़भाड़ नहीं बढ़े इसका भी काम देखेगी.
DDMA Decision on Ramleela: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आगामी त्योहार सीजन में कोविड नियमों के कड़ाई से पालन के साथ रामलीला समारोह आयोजनों की अनुमति देने का बुधवार को फैसला किया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थलों पर बैठने का उपयुक्त प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे साथ ही एक दूसरे के बीच दूरी, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार और भीड़भाड़ नहीं बढ़ने देने का काम देखेंगे.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘वे देखेंगे कि त्योहार सीजन के दौरान लोग मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें. वे यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी मेले या स्टॉल की अनुमति नहीं दी जाए और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किये जाने पर आयोजकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए.’’