DDA Flat Scheme: 19 से रजिस्ट्रेशन, 11.50 लाख में मिलेगा डीडीए फ्लैट, जानिए क्या है 'पहले आओ, पहले पाओ' स्कीम?
AajTak
First Come First Serve: आसान शब्दों में कहें पर पहले ग्राहकों को DDA फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन पहले होगा, उन्हें पहले मौका मिलेगा. फिर बुकिंग विंडो खुलेगी. बुकिंग करते ही घर ग्राहक का होगा जाएगा.
दिल्ली समेत देशभर के लोग 19 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तीन हाउसिंग स्कीम्स ओपन हो जाएंगे. दिल्ली में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए ये एक सुनहरा मौका होगा. कहा जा रहा है कि इस बार DDA ने करीब 40 हजार फ्लैट्स बेचने का फैसला किया है.
दरअसल, ये सभी फ्लैट्स तैयार हैं और खरीदार इसे लेकर तुरंत यहां रहना शुरू कर सकते हैं. फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि कुल 40 हजार फ्लैट्स में अधिकतर फ्लैट्स पिछले कई वर्षों से बिक नहीं पाए हैं. इस बार तीन कैटेगरी के फ्लैट्स हैं.
पहली हाउसिंग स्कीम: सस्ता घर फ्लैट टाइप: एलआईजी और EWS लोकेशन: रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम, और नरेला कीमत: 11.50 लाख रुपये से शुरू कुछ फ्लैट्स- 34000 आवंटन विधि: ‘पहले आओ पहले पाओ’
रिपोर्ट के मुताबिक DDA सस्ता घर हाउसिंग योजना 2024, के तहत करीब 34,000 ईडब्ल्यूएस (EWS) और एलआईजी (LIG फ्लैट्स रियायती दरों पर रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में उपलब्ध हैं. इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है.
इसी तरह DDA जनरल हाउसिंग योजना 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5,400 फ्लैट्स पेश किए जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये होगी.
दूसरी हाउसिंग स्कीम: मध्यम वर्गीय परिवार फ्लैट टाइप: एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और EWS लोकेशन: जसोला, लोकनायकपुरम, और नरेला कीमत: 29 लाख रुपये से शुरू फ्लैट्स की संख्या: 5400 आवंटन विधि: ‘पहले आओ पहले पाओ’
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.