
DD Bihar पर 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए क्लासेस, जानें पूरा शेड्यूल
The Quint
Bihar Scool Classes Doordarshan: बीएसईबी ने इस कार्यक्रम को ‘मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय’ नाम दिया है. BSEB has named this program as ‘Mera Doordarshan, Mera Vidyalaya’.
Bihar Scool Classes Doordarshan: कोविड-19 (Covid 19) के चलते स्कूल बंद है. ऐसे में बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर आई है. दूरदर्शन (DD) बिहार आज से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वर्चुअल कक्षाएं प्रसारित करने जा रहा है. कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रसारित की जाएंगी.बीएसईबी ने इस कार्यक्रम को ‘मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय’ नाम दिया है. बिहार शिक्षा प्रोजेक्ट (बीईपी) के सहयोग से भारत के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता, डीडी बिहार ने कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों की शिक्षा में हो रहे नुकसान को देखते हुए उनके लिए वर्चुअल कक्षाएं प्रसारित करने का निर्णय लिया है. इस दौरान छात्रों को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में बताया जाएगा और घरों में खुद को कैसे फिट रखें इसकी जानकारी दी जाएगी.डीडी बिहार पर 10 मई से शुरू होंगी कक्षाएं10 मई 2021 से दूरदर्शन के बिहार चैनल पर कक्षा 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी. एक घंटे में अलग-अलग विषयों की तीन कक्षाओं को संचालित किया जाएगा. प्रत्येक कक्षा 16 से 17 मिनट की होगी. डिजिटल पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए बिहार बोर्ड यूनिसेफ की मदद ले रहा है.शेड्यूल9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 10 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी. वहीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. प्रत्येक सब्जेक्ट की अवधि 16 से 17 मिनट की होगी.डिजिटल सिलेबस को UNICEF के तकनीकी सपोर्ट के साथ डिजाइन किया गया है. बिहार सरकार की इस पहल का उद्देश्य राज्य भर में 8,000 से अधिक स्कूलों में नामांकित 38 लाख से अधिक छात्रों को डिजिटल ट्यूटोरियल का लाभ प्रदान करना है....More Related News