
DCGI ने Moderna के वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी, Pfizer को लेकर भी जल्द होगा फैसला
ABP News
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने मंगलवार को कहा कि हम फाइजर को लेकर जल्द ही डील फाइनल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित पहली वैक्सीन मॉडर्ना को अनुमति दी गई है. ये इजाजत रिस्ट्रिक्टेड इस्तेमाल के लिए दी गई है. मॉडर्ना वैक्सीन की दो डोज लगेगी.
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और 'हथियार' मिल गया है. भारत के दवा नियामक (डीसीजीआई) द्वारा मॉडर्ना के कोविड-19 टीके को आज सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. मॉडर्ना को मंजूरी मिलने के साथ ही भारत में अब तक चार कोरोना वैक्सीन को इजाजत दी जा चुकी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि भारत में मॉडर्ना की दो डोज लगेगी. फाइजर पर भी जल्द होगा फैसलाMore Related News