DCGI ने दी कोरोना की सिंगल डोज़ वैक्सीन Sputnik Light को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी
ABP News
Single Dose Sputnik Light COVID19 Vaccine News: DCGI ने दी कोरोना की सिंगल डोज़ वैक्सीन Sputnik Light को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी
Single Dose Sputnik Light COVID19 Vaccine News: देश को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक और बड़ा हथियार मिल गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि DCGI ने रूस की सिंगल डोज़ (एक खुराक वाली) कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है. इसके साथ ही देश को कोरोना की नौवीं वैक्सीन मिल गई है. इससे पहले आठ वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाज़त दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट किया, "डीसीजीआई ने भारत में एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है. देश में ये कोरोना की नौवीं वैक्सीन है. ये महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा."