![DC vs RCB: विराट 'सेना' के सामने दिल्ली को पंत के दमखम पर भरोसा, अश्विन के न होने से DC की प्लेइंग XI में होगा बदलाव, देखें संभावित XI](https://c.ndtvimg.com/2020-10/51hjcak_virat-kohli-rcb-vs-dc-bcci_625x300_05_October_20.jpg)
DC vs RCB: विराट 'सेना' के सामने दिल्ली को पंत के दमखम पर भरोसा, अश्विन के न होने से DC की प्लेइंग XI में होगा बदलाव, देखें संभावित XI
NDTV India
DC vs RCB, 22nd Match of IPL 2021: पिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल में बराबरी के मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी. आरसीबी को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 69 रन से हराया, दूसरी ओर दिल्ली ने रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सुपर ओवर में मात दी.
DC vs RCB, 22nd Match of IPL 2021: पिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल में बराबरी के मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी. आरसीबी को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 69 रन से हराया, दूसरी ओर दिल्ली ने रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सुपर ओवर में मात दी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी (DC vs RCB) को बीच के ओवरों में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा. आरसीबी के लिये फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (171 रन) और कोहली (151 रन)ने शानदार शुरूआत दी है. मध्यक्रम से हालांकि दोनों को सहयोग नहीं मिल सका. ग्लेन मैक्सवेल (198 रन), एबी डिविलियर्स (129) और वाशिंगटन सुंदर (25 रन) को दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा.More Related News