DC vs PBKS Live Score IPL 2022: कोरोना भी नहीं डिगा पाया दिल्ली कैपिटल्स का हौसला, पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंदा
AajTak
IPL 2022 DC vs PBKS Live Cricket Score: आईपीएल 2022 में आज दिल्ली-पंजाब की टीमें आमने-सामने हैं. कोरोना के संकट के बीच ये मैच हो रहा है, ऐसे में देखना है कि इस मुकाबले में कौन-सी टीम बाजी मारती है.
कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) पर बड़ी जीत दर्ज की है. 20 अप्रैल को हुए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 115 का स्कोर बनाया था, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने करीब 10 ओवर रहते ही इस लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर ने शानदार फिफ्टी जड़ी, साथ ही पृथ्वी शॉ ने भी 41 रनों की पारी खेली. बता दें कि इस मैच को लेकर कई तरह का सस्पेंस था, क्योंकि बुधवार सुबह ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी टिम सिफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी (116/1, 10.3 ओवर)
सिर्फ 116 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी शुरुआत की और 10 ओवर के भीतर ही इस लक्ष्य को पा लिया. पृथ्वी शॉ ने 41 रनों की तूफानी पारी खेली और उनका साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने निभाया. 41 रन बनाकर पृथ्वी आउट हुए लेकिन वॉर्नर नहीं रुके और शानदार फिफ्टी जड़ी. डेविड वॉर्नर और सरफराज़ खान ने क्रीज़ पर रहकर लक्ष्य को पाया, टीम को बड़ी जीत दिलवाई और नेट-रनरेट में ज़बदस्त फायदा पहुंचवाया.
पहला विकेट- पृथ्वी शॉ 41 रन, (83/1)
पंजाब किंग्स की पारी- (115/10, 20 ओवर)
उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव लगातार बढ़ रहा है. जहां दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग जख्मी हुए हैं. संभल के एसपी ने इसकी पुष्टि की है. मस्जिद के सर्वे को लेकर यह तनाव बढ़ा है और पुलिसवाले खूब जख्मी हुए हैं. खुद पुलिस कप्तान को भी चोट लगी है. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की बातचीत चल रही है और धारा 144 लागू की गई है.
महाराष्ट्र की सियासत में अजीत पवार का नाम बड़े परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है. 65 वर्षीय अजीत पवार ने तीन बार उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है और अब वे सीएम बनना चाहते हैं. उन्होंने अपने चाचा और नेताजी शरद पवार को चुनावी युद्ध में हराकर अपनी ताकत का परिचय दिया है. अजीत पवार की इस जीत को महाराष्ट्र में बड़े सियासी बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर आज तक संवाददाता विद्या से बातचीत की है.
संभल के जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर बवाल और आगजनी होने के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि 'जब सर्वे हो चुका था तो दोबारा क्यों कराया, वो भी सुबह सुबह, कोई दूसरे पक्ष को सुनने वाला नहीं है. ये इसलिए कराया गया है ताकि चुनाव पर कोई सवाल न पूछ सके.
JLKM vs AJSU in Jharkhand Polls: जेएलकेएम ने राज्य की 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और उसे जीत सिर्फ एक सीट पर मिली. लेकिन उसने कम से कम 14 सीटों पर चुनाव परिणाम प्रभावित किया, जिसका बड़े पैमाने पर इंडिया ब्लॉक को फायदा हुआ. दूसरी ओर, कुर्मी समुदाय (ओबीसी) का प्रतिनिधि होने का दावा करने वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 231 वोटों के मामूली अंतर से केवल एक सीट जीतने में सफल रही.
Jharknahd Poll Results: इंडिया ब्लॉक में झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआईएमएल शामिल हैं. झामुमो ने अकेले 34, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीती हैं. जबकि एनडीए में बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा शामिल हैं. बीजेपी को 21 सीटें मिलीं. जबकि जदयू, लोजपा और आजसू के खाते में 1-1 सीटें गईं.