![DC vs PBKS: धवन को इस पहलू ने दी सबसे ज्यादा खुशी, पर यह टी20 टीम में वापसी दिला पाएगा](https://c.ndtvimg.com/2021-04/lsd5hvfg_shikhar-dhawan-bcciipl_625x300_18_April_21.jpg)
DC vs PBKS: धवन को इस पहलू ने दी सबसे ज्यादा खुशी, पर यह टी20 टीम में वापसी दिला पाएगा
NDTV India
IPL 2021, DC vs PBKS: लेफ्टी बल्लेबाज ने यह भी कहा कि वह अपने स्ट्रोक खेलने में सुधार पर भी काम कर रहे हैं. धवन बोले कि मैंने कुछ नए शॉटों पर काम किया है. अब आखिरी ओवरों में मेरे स्ट्रोकों में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है. यह पहले भी था, लेकिन अब मैं ज्यादा आजादी से खेलता हूं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओवर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले पर पूरी तरह से रवानी चढ़ी हुयी है और रविवार को उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 49 गेंदों पपर 92 रन की पारी ऐसी बेहतरीन पारी खेली, जो पूरीतरह से दिल्ली के लिए मैच जिताऊ साबित हुयी. धवन की इस पारी ने बाकी बल्लेबाजों की राह एकदम आसान बना दी और इसके लिए उन्हेंमैन ऑफ द मैच चुना गया. बहरहाल, 92 रन से ज्यादा यहां एक और अहम बात रही, जिसने धवन को बहुत ज्यादा खुशी प्रदान की.More Related News