
DC vs PBKS: डेविड वॉर्नर ने तूफानी अर्धशतक से बनाया रिकॉर्ड, पंजाब के खिलाफ इस मामले में पहुंचे टॉप पर
ABP News
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वॉर्नर ने इस मुकाबले में तूफानी नाबाद अर्धशतक जड़ा. इस पारी की मदद से वे आईपीएल में पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. वहीं आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है.
वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में 30 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए. इस पारी की मदद से वे पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 1005 रन बनाए हैं. वे कोलकाता के खिलाफ भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ अभी तक 976 रन बनाए हैं.