
DC vs MI Live Score: दिल्ली के तीन विकेट गिरे, ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौटे; मुरुगन अश्विन ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट
ABP News
IPL में आज के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. दोनों टीमों के बीच अब तक मुकाबले लगभग बराबरी के रहे हैं. दोनों टीमें आपस में 30 बार टकराईं हैं. इनमें मुंबई ने 16 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला भी कड़ी टक्कर का हो सकता है.
रोहित और इशान किशन करेंगे ओपनिंगमुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि वह इशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे. दोनों ही खिलाड़ी विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं. आज के मैच में सूर्यकुमार यादव नहीं होंगे, ऐसे में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 खिलाड़ी डिवाल्ड ब्रेविस भी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. ब्रेविस 'अंडर-19 वर्ल्ड कप' के 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे थे. सिंगापुर के क्रिकेटर टिम डेविड के भी इस मैच में उतरने के 100% चांस है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट और मयंक मार्केंडय दिख सकते हैं. वैसे कीरोन पोलार्ड और डिवाल्ड ब्रेविस भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आ सकते हैं.