DC vs KKR: पृथ्वी शॉ ने एक ओवर में जड़े 6 चौके तो एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोलीं- Proud of You.."
NDTV India
DC vs KKR: केकेआर (KKR) के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमाल किया और अपनी पारी की पहली 6 गेंद पर 6 चौके जमाकर धमाल मचा दिया. शॉ ने शिवम मावी के एक ओवर में 6 चौके जमाए. आईपीएल (IPL) में ऐसा करने वाले शॉ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
DC vs KKR: केकेआर (KKR) के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमाल किया और अपनी पारी की पहली 6 गेंद पर 6 चौके जमाकर धमाल मचा दिया. शॉ ने शिवम मावी के एक ओवर में 6 चौके जमाए. आईपीएल (IPL) में ऐसा करने वाले शॉ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ रहाणे ने किया था. कोलकाता के खिलाफ शॉ ने धमाका किया औऱ केवल 41 गेंद पर 82 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मैच के बाद शॉ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. शॉ की आतिशी पारी ने फैन्स और क्रिकेट पंडितों का भी दिल जीत लिया. वहीं, टीवी एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) को भी इंप्रेस कर दिया है. प्राची ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पृथ्वी की दो तस्वीर शेयर की है.More Related News