
DC vs CSK: धोनी की मैच विनिंग पारी पर कोहली का जबरदस्त रिएक्शन, Twitter पर लिखा ‘किंग इज बैक’
ABP News
Delhi vs Chennai: चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रनों की दरकार थी. धोनी ने तीन बाउंड्री जड़कर टीम को रिकॉर्ड नौंवी बार IPL फाइनल में पहुंचा दिया. विराट कोहली ने भी धोनी की इस पारी की जमकर तारीफ की है.
Delhi vs Chennai: आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में कल आखिरी ओवर में कप्तान एमएस धोनी के कमाल से चेन्नई की टीम ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई. चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रनों की दरकार थी. टॉम कुर्रन के इस ओवर में धोनी ने अपने पुराने तेवर दिखाते हुए लगातार तीन बाउंड्री जड़ दी और चेन्नई को रिकॉर्ड नौंवी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया. विराट कोहली ने भी धोनी की इस पारी की जमकर तारीफ की और उन्हें क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी बताया.
चेन्नई की जीत के बाद कोहली ने अपने ट्विटर पोस्ट में धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "द किंग इज बैक, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर ने आज फिर कमाल कर दिया. आज एक बार फिर उनकी इस पारी ने मुझे खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया." इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस पोस्ट में धोनी को टैग भी किया.