![David Warner अब बन गए Tiger Shroff, Alia Bhatt के साथ Hook Up Song पर लगाए ठुमके](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/839666-david-warner-tiger.jpg)
David Warner अब बन गए Tiger Shroff, Alia Bhatt के साथ Hook Up Song पर लगाए ठुमके
Zee News
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अक्सर रिफेस एप्प (Reface App) के जरिए कई सेलिब्रिटीज का अवतार लेते हैं. इस बार वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बन गए हैं.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही वो अपने फनी अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. यही वजह है कि भारत में उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं. 4 जून के दिन इस बल्लेबाज ने अपने चाहने वालों को बेहतरीन सरप्राइज दिया है. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने रिफेस एप्प (Reface App) के जरिए खुद को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बना लिया है. यहां वो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' (Student Of The Year 2) के 'हुक-अप सॉन्ग' (Hook Up Song) पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.More Related News