Daughters' Day: Dia Mirza ने सौतेली बेटी Samaira के साथ शेयर की फोटो, लिखा ये खास मैसेज
ABP News
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने डॉटर्स डे (Daughter's Day) के मौके पर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी डॉटर्स डे स्वीटहार्ट समायरा. हम तुम्हारे लिए बहुत ग्रेटफुल हैं बेबी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी सौतेली बेटी समायरा (Samaira) के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने इसका सबूत एक बार फिर दिया. दरअसल, डॉटर्स डे (Daughter's Day) के मौके पर दीया ने समायरा के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की. इस फोटो में समायरा के अलावा दीया और उनके पति वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) भी नजर आ रहे हैं. फोटो में सभी यलो आउटफिट्स पहने हुए हैं और मजेदार एक्सप्रेशन देते दिख रहे हैं. दीया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी डॉटर्स डे स्वीटहार्ट समायरा. हम तुम्हारे लिए बहुत ग्रेटफुल हैं बेबी. दीया समायरा के साथ बहुत ही क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं. समायरा अक्सर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में दिखाई देती हैं.