
Dating Tips : अगर आप ज्यादा बोलते हैं तो डेट पर जाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
ABP News
Relationship Hacks: डेट पर जाने वाले लोगों के साथ अक्सर यह होता है कि पहले ही मुलाकात में कुछ बातें ऐसी भी बोल जाते हैं जो आपको उस वक्त नहीं बतानी होती हैं.
Relationship Tips : इंसान की जुबान उसकी पहचान होती है, कुछ लोग जरूरत से ज्यादा बोलते हैं तो कुछ लोग बेहद गंभीर होते हैं. इंसानों की बोलने की शैली उसके व्यक्तित्व के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, इसलिए जरूरी है कि आप ये जानें कि आप को कब क्या बोलना है.अगर किसी को हद से ज्यादा बोलने की आदत हो, तो कई बार यह इरिटेटिंग भी लगने लगता है और जब फिर बात डेट पर जाने की हो तब तो ऐसी आदतों पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत होती है. हम ऐसा नहीं कह रहे कि ज्यादा बोलना बुरा है, लेकिन आपका बक-बक करना हर किसी को पसंद आए इसकी कोई गारंटी नहीं. ज्यादा बोलने में अक्सर लोग दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं दे पाते, इसलिए ही कहा जाता है कि कम बोलकर सामने वाले को सुनना भी बेहद जरूरी होता है.अक्सर डेट पर जाने वाले लोगों के साथ भी होता है. आप पूरी प्लानिंग के साथ लड़का/लड़की से मिलने पहुंच तो जाते हैं, लेकिन पहले ही मुलाकात में कुछ बातें ऐसी भी बोल जाते हैं जो आपको उस वक्त नहीं बतानी होती हैं.
दूसरे को बोलने का मौका देंअगर ज्यादा बोलना पसंद है या फिर आपकी आदत में है ऐसा तो मुमकिन नहीं है कि एक-दो दिन में आपकी यह हैबिट बदल जाएगी. लेकिन हां अगर आप इसे पहले से सोचकर जाएं कि डेट पर सामने वाले की भी सुननी होती है. तो कुछ हद तक ऐसा पॉसिबल हो सकता है. कम बोलने को एक बार आप प्रैक्टिस में ले आएंगे, तो खुद ही आपकी ज्यादा बोलने की आदत सुधर जाएगी.