Dating App: प्रियंका चोपड़ा समर्थित डेटिंग ऐप का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, शेयरों में उछाल
ABP News
Dating App: बंबल डेटिंग ऐप पर कोई पुरूष और महिला एक दूसरे को लाइक करते हैं तो बातचीत शुरू करने का पहला अधिकार यहां पर महिला यूजर को दिया गया है.
Dating App: कोरोनाकाल के बावजूद डेटिंग ऐप बंबल ने शानदार प्रदर्शन किया है. बंबल एक ऐसा डेटिंग ऐप हैं जहां पर महिलाएं सबसे पहला कदम रखती हैं. इस ऐप के मालिक बम्बल इंक ने इस तिमाही में राजस्व के लिए एक आशावादी नजरिया पेश किया है, इस उम्मीद से उत्साहित कि संभावित यूजर्स इस ऐप पर आगे भी स्वाइप करना जारी रखेंगे. ब्लूमबर्ग की ओर से संकलित आंकड़ों के मुताबिक, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समर्थित इस कंपनी ने तीसरी तिमाही के दौरान 195 मिलियन डॉलर से 198 मिलियन डॉलर के राजस्व का अनुमान लगाया है, जो औसत विश्लेषक अनुमान 191.2 मिलियन डॉलर से कही आगे है. शुरुआत में देर से कारोबार करने पर बंबल शेयरों में 7% की तेजी आई. न्यूयॉर्क में बुधवार को स्टॉक 47.67 डॉलर पर बंद हुआ. बंबल को डाउनलोड मुफ्त है और यह बिना किसी कीमत के कुछ बेसिक फीचर्स अपने यूजर्स को देता है. इसने वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ्तार और दोबारा फिर से दुनिया के अनलॉक होने के बाद फायदा उठाया है. एक बार फिर से इन-पर्सन सोशलाइज़िंग की वापसी ने यूजर्स को डेटिंग सब्सक्रिप्शन पर अधिक खर्च करने और इन-ऐप खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया है.More Related News