
Dark Circles Under Eyes: आंखों के नीचे काले घेरों के प्रकार और उनके कारणों के बारे में जानें
NDTV India
Types Of Dark Circles: त्वचा विशेषज्ञ डॉ किरण का कहना है कि काले घेरे 3 प्रकार के होते हैं. यहां तीन प्रकार और उनके कारणों के बारे में बताया गया है.
Dark Circles Under Eyes: बहुत से लोग डार्क सर्कल विकसित होने की चिंता करते हैं, बहुत अधिक चिंता करना भी इस त्वचा की समस्या में योगदान देता है. डार्क सर्कल्स वाली बात यह है कि आपकी स्किन जितनी ज्यादा ग्लो करेगी, डार्क सर्कल्स उतने ही ज्यादा नजर आएंगे. चेहरे पर काले घेरे विकसित होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें खराब पोषण, खराब ब्लड फ्लो, प्राकृतिक उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से लेकर आनुवंशिकी तक शामिल हैं. स्मार्टफोन के लगातार इस्तेमाल से भी यह समस्या हो सकती है. त्वचा विशेषज्ञ डॉ किरण ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि डार्क सर्कल कितने प्रकार के होते हैं और उन्हें कैसे मिटाया जाए.More Related News