![dark circles home remedies : आंखों के नीचे आ रहे डार्क सर्कल्स से हैं परेशान ? इन घरेलू नुस्खों से झटपट हो जाएंगे दूर](https://c.ndtvimg.com/2020-06/kgmdet28_dark-circles-650_650x400_16_June_20.jpg)
dark circles home remedies : आंखों के नीचे आ रहे डार्क सर्कल्स से हैं परेशान ? इन घरेलू नुस्खों से झटपट हो जाएंगे दूर
NDTV India
डार्क सर्कल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि इससे इंसान अपनी उम्र से कहीं ज्यादा उम्र का दिखने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आप डार्क सर्कल्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
dark circles home remedies : आपकी आंखें लाख खूबसूरत हों लेकिन अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाएं तो खूबसूरत आंखें भी अपनी जादू नहीं दिखा पातीं. कोई नहीं चाहता कि उसकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल आएं. ऐसा होना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता, क्योंकि इनसे छुटकारा पाना मुश्किल लगता है. डार्क सर्कल होने के कई कारण होते हैं जैसे पोषक तत्वों का अभाव, लगातार कंप्यूटर के सामने बैठे रहना, नींद पूरी न होना, अत्याधिक तनाव और बीमारियां. डार्क सर्कल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि इससे इंसान अपनी उम्र से कहीं ज्यादा उम्र का दिखने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आप डार्क सर्कल्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.More Related News