Darbhanga Blast Case: NIA ने 5 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है कनेक्शन
ABP News
Darbhanga Blast Case: सभी आरोपी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं और इन आरोपियों में से एक पाकिस्तान में बैठा हुआ है. चार आरोपी उत्तर प्रदेश के कैराना जिले के रहने वाले हैं.
Darbhanga Blast Case: चलती ट्रेन को द बर्निंग ट्रेन बनाने की साजिश करने और दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाके के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र (Chargesheet) पटना की विशेष अदालत के सामने पेश किया है. सभी आरोपी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े हुए हैं और इन आरोपियों में से एक पाकिस्तान में बैठा हुआ है. चार आरोपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैराना जिले के रहने वाले हैं.
एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है उनमें मोहम्मद नासिर खान, इमरान मलिक, सलीम अहमद, कफील और मोहम्मद इकबाल उर्फ हाफिज इकबाल उर्फ काना का नाम शामिल है. इनमें से इकबाल काना पाकिस्तान में है और वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला बताया गया है.