
Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड
ABP News
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों भाइयों इमरान और नासिर को एनआईए रिमांड पर लेगी. एनआईए के विशेष न्यायधीश गुरुविंदर सिंह की अदालत में पेशी के दौरान ये फैसला सुनाया गया.
पटना: बिहार के दरभंगा जिले के रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकंदराबाद से आए कपड़े के पार्सल में हुए ब्लास्ट मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली से मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम और हाजी सलीम को गिरफ्तार किया गया. ये इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है. मिली जानकारी अनुसार हाजी सलीम उर्फ टुइया शामली के कैराना के बिस्तायान मोहल्ले का और कासिम उर्फ कफील आलखुर्द का निवासी है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आई ये बातMore Related News