DAP: सब्सिडी में सरकार ने क्या बदलाव किए, किसानों को क्या फायदा होगा? जानिए
ABP News
डीएपी उर्वरक की सब्सिडी 500 रुपए प्रति कट्टे से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति कट्टा की गई. ये बढोतरी 140 फीसदी है. डीएपी का बैग अब 1200 रुपए में ही मिलेगा.पिछले साल डीएपी की वास्तविक कीमत 1700 रुपए प्रति कट्टा थी, जिस पर केंद्र सरकार 500 रुपये की सब्सिडी दे रही थी. इसलिए कंपनियां किसानों को यह उर्वरक 1,200 रुपए प्रति कट्टा के दाम पर बेच रही थीं.
नई दिल्ली: किसान आंदोलन के बीच किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी 140 फीसदी बढ़ा दी है. इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर 14 हजार 775 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इससे वैश्विक बाजार में कीमतें बढ़ने के बावजूद यह उर्वरक किसानों को पुराने दाम पर ही मिल सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया. इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘’सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद हमने उन्हें पुराने दाम पर ही खाद मुहैया कराने का निर्णय लिया है. यूरिया के बाद, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) देश में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली रासायनिक खाद है.More Related News