![Dandruff Treatment at Home: अगर शैंपू से नहीं जा रहा डैंड्रफ, तो अपनाएं ये 3 तरीके](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/24/880284-dandruff-in-hair.jpg)
Dandruff Treatment at Home: अगर शैंपू से नहीं जा रहा डैंड्रफ, तो अपनाएं ये 3 तरीके
Zee News
Dandruff Treatment: क्या शैंपू और सीरम से आपका डैंड्रफ नहीं जा रहा है, तो डैंड्रफ के इन 3 घरेलू उपायों को जरूर अपनाएं.
अगर एक बार डैंड्रफ की समस्या हो जाए, तो फिर उससे पीछा छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. डैंड्रफ एक जिद्दी स्किन प्रॉब्लम है, जो कि खुजली, बाल झड़ना, बालों की ग्रोथ रुकना जैसी समस्याओं का कारण भी बनता है. लोग डैंड्रफ हटाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन असर कुछ नहीं मिलता. मगर आप जिद्दी से जिद्दी डैंड्रफ का इलाज सिर्फ 3 तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं. ये भी पढ़ें:More Related News