
Dance Plus 6 Video: 'हम्मा-हम्मा' गाने पर Punit Pathak और Salman Yusuff Khan ने शर्टलेस डांस कर लगाई स्टेज पर आग, देखें वीडियो
ABP News
पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 6' के स्टेज पर पुनीत पाठक और सलमान युसुफ शर्टलेस होकर 'हम्मा-हम्मा' गाने पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी है.
Dance Plus 6 Promo: पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 6' अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है. शो अपने पहले एपिसोड से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में रेमो डीसूज़ा, सलमान युसुफ खान, शक्ति, पुनीत पाठक, राघव जुयाल समेत शक्ति मोहन जैसे डांसिंग किंग बतौर जज नजर आ रहे है. इस बीच शो का एक वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है.
दरअसल, स्टार प्लस चैनल ने 'डांस प्लस 6' का आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. चंद सेकेंड के इस प्रोमो वीडियो में पहले को कंटेस्टेंट एक गाने पर अपना जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं. फिर वीडियो में आगे डांसिंग स्टार पुनीत पाठक और सलमान युसुफ शर्टलेस होकर 'हम्मा-हम्मा' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. 'डांस प्लस 6' के मंच पर शर्टलेस डांस कर पुनीत और सलमान ने स्टेस पर आग लगा दी है.