
Dance Meri Rani: Guru Randhawa ने जमकर Nora Fatehi संग की मस्ती, नए गाने का BTS वीडियो शेयर कर कही ये बात
ABP News
Guru Randhawa Video: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) संग डांस मेरी रानी वीडियो शूट के दौरान जमकर मस्ती की है. सिंगर ने बीटीएस वीडियो शेयर कर खास बात भी कही है.
Guru Randhawa Nora Fatehi Dance Video: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने फैंस का शुक्रिया करते हुए लिखा, 'मैं शुक्रगुजार हूं आप सभी के प्यार का जो आपने डांस मेरी रानी के लिए दिखाया है. हम आपसे प्यार करते हैं, अपने वीडियो इसपर बनाते रहें.' गुरु रंधावा ने 'डांस मेरी रानी' का बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) संग जमकर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
नोरा फतेही वीडियो (Nora Fatehi) में शकीरा (Shakeera) के लुक में दिखाई दे रही हैं. 'डांस मेरी रानी' गाने के वीडियो शूट के दौरान का यह बीटीएस वीडियो है. जिसमें नोरा (Nora Fatehi) के डांस स्टेप से लेकर एक्टर्स के मेकअप तक को डीटेल किया गया है. वीडियो में गुरु रंधावा नोरा (Nora Fatehi and Guru Randhawa) की कमर पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं. नोरा भी कैमरा के लिए सिजलिंग पोज देती दिख रही हैं.